What is keyboard in hindi , full form of keyboard ,कीबोर्ड क्या है , कीबोर्ड का पूरा नाम क्या है


 कीबोर्ड का पूरा नाम क्या है ( Full form of keyboard )? 

हम लोग तो ये जानते ही हैं की कीबोर्ड क्या है, और yebhi जानते हैं की कीबोर्ड का इस्तेमाल हम कंप्यूटर में टाइप करने के लिए करते है, ये सब कुछ तो हम जानते हैं लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की कीबोर्ड का पूरा नाम क्या है , और कीबोर्ड कब बना था इसके जनक कोन हैं अगर आप नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सब कुछ पता चल जायेगा ।
तो दोस्तो सबसे पहले हम छोटे शब्दो में हम ये जान ले की कीबोर्ड क्या होता उसके बाद कीबर्ड का फुल फॉर्म के बारे में बात करेंगे । 


कीबोर्ड क्या है ( what is keyboard ) ?

जैसा कि दोस्तो हम जानते हैं की कीबोर्ड कंप्यूटर का एक महत्व पूर्ण भाग होता है, जो की दिखने में बिलकुल टाइपराइटर की तरह ही होता है, ( ये टाइपराइटर की तरह इस लिए दिखता है, क्योंकि इसमें सभी लेटर टाइपराइटर की तरह ही होता है, लेकिन कीबोर्ड में बटन ज्यादा होती है टाइपराइटर के मुकाबले में )की बोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसकी मदत से हम कंप्यूटर में अपने डेटा को इनपुट ( प्रवेश / लिखते) करते हैं। जब हम ms office, ms Excel, Typing में काम करते हैं तो सबसे ज्यादा हम कीबोर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसी लिए कीबोर्ड बहुत महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है । कीबोर्ड की सहायता से हम कंप्यूटर को निर्देश देते है। 

 दोस्तो अभी हमने जाना की कीबोर्ड क्या है अब हम जानेंगे की की बोर्ड का अविष्कार कब हुआ और इसके जनक कोन है।

कीबोर्ड के पापा कोन है। और ये कब बना ! 

सबसे पहला कीबोर्ड सन् 1868 में बना था । इस कीबोर्ड का नाम QWERTY है। और इस कीबोर्ड के पापा का नाम क्रिस्टोफर लैथम शोलेज है, जो की अमेरिका के रहने वाले थे और ये भी कहा जाता है की कीबोर्ड का अविष्कार टाइपराइटर से ही शुरू होती है
और बेटे टाइपराइटर के पापा क्रिस्टोफर लैथम शोलेज को ही माना जाता है। क्योंकि क्रिस्टोफर ने ( टाइपराइटर में ) अपने बेटे में सुधार करके उसे QWERTY में बना दिया जो की लोगो को बहुत पसंद आया जो की लोगो के बीच में अभी भी लोकप्रिय है और दुनिया में सबसे ज्यादा QWERTY के ही प्रयोग कर्ता है।
इसलिए कीबोर्ड के पापा का नाम ( क्रिस्टोफर लैथम शोलेज) है 
Father of keyboard क्रिस्टोफर 

कीबोर्ड का पूरा नाम 

KEYBOARD
K = keys 
E = Electronic
Y = Yet
B = Bourd 
O = Operating
A = A to Z
R = Response 
D = Directly



तो दोस्तो ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें 
और हम सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करे : 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ