कम्प्यूटर नेटवर्क क्या है ? ( What is computer Network )

 कंप्यूटर नेटवर्क 


नेटवर्क के प्रकार ( Types of Network ) 

दोस्तो प्रत्येक नेटवर्क का प्रसार एरिया अलग – अलग होता है। कुछ Network तो Limited area, जैसे : – एक किलोमीटर तक अधिकतम दूरी की परिधि में आने वाले कंप्यूटर को डेटा संचरण सुविधाएं प्रदान कर सकता है। और कोई नेटवर्क पूरे विश्व को network सुविधाएं प्रदान कर सकता है।

नेटवर्क को तीन भागों में बाटा गया है जिनके नाम आप नीचे देख सकते हैं ।

  1. लोकल एरिया नेटवर्क ( Local Area Network) LAN
  2. मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क ( Metropolitan Area Network ) MAN
  3. विस्तृत एरिया नेटवक ( Wide Area Network ) WAN



लोकल एरिया नेटवर्क 

LAN का प्रसार एरिया छोटा होता है तथा ये किसी कंपनी का अपना पर्सनल नेटवर्क होता है । इस नेटवर्क को लगवाने में ज्यादा खर्चा भी नही होता है। LAN में में डेटा संचरण की गति काफी तेज होती है । लैन का प्रसार एरिया लगभग 1 मिल तक होता है। 

लैन का उपयोग छोटे क्षेत्रो के लिए किया जाता है। जैसे :– कार्यालय, विश्वविद्यालय, बैंक, आदि जगहों पर यूज किया जाता है 
लैन नेटवर्क लगाने के लिए कॉक्सियल केबल या ऑप्टिकल का प्रयोग किया जाता है। लैन का सर्वाधिक लोकप्रिय उद्धरण इथरनेट है।




मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क ( MAN )


MAN नेटवर्क एक महानगर (Metropolitan city ) जितने विस्तृत एरिया को नेटवर्क प्रदान कर सकता है , इसलिए इसे "मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क" कहा जाता है MAN नेटवर्क में कोएक्सियल केबल या माइक्रोवेव का यूज किया जाता है। टीवी एक MAN नेटवर्क का उदाहरण है,
 जिसमे पूरे शहर में कोएक्सियल केबल फैलाकर केबल टीवी प्रसारित किया जाता है ।बहुत सारे लैन नेटवर्क को आपस में जोड़कर वैन नेटवर्क का निर्माण किया जाता है । 




वाइड एरिया नेटवर्क ( WAN ) 


जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इसका प्रसार एरिया दोनो नेटवर्क से बड़ा है। इस नेटवर्क की सीमा में पूरा विश्व आता हैं। WAN नेटवर्क में कुछ ऐसी शक्ति शाली कंप्यूटर जुड़े होते हैं जो रिसीवर और ट्रांसमीटर के मध्य से एक ऐसी कड़ी का काम करते हैं जिसके द्वारा डेटा को तेज गति से आगे प्रसारित करता हैं । इसके उदहारण माइक्रोवेव रिपीटर, सैटेलाइट । 
ARPANET एक ऐसा ही WAN नेटवर्क है जिसे " एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी ऑफ US डिफेंस डिपार्टमेंट " ने बनाया है। भारत में CMC इंडिया ने INDONET नामक नेटवर्क बनाया है। जो महानगरों में स्थित कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट करता है।





Question & Answer 


भारत में केबल टीवी के प्रसारण के लिए किस संचार माध्यम का प्रयोग किया जाता है ?
  • कोएक्सियल केबल
  • टेलीफोन तार
  • उपग्रह 
  • फाइबर ऑप्टिकल
उत्तर कोएक्सियल केबल 

.इंटरनेट की व्यवस्था और देख– रेख करने वाली संस्था का क्या नाम है?
  • इंटरनेट कंपनी 
  • इंटरनेट सोसाइटी 
  • IBM 
  • ISP
उत्तर इंटरनेट सोसाइटी 

वेब ब्राउजर क्या है?
  • हार्डवेयर कंप्यूटर पार्ट 
  • सॉफ्टवेयर प्रोग्राम 
  • इंटरनेट डिवाइस 
  • प्वाइंटिंग डिवाइस 
उत्तर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम 

निम्न में से कोन सी इंटरनेट सेवा नही है?
  • ईमेल 
  • न्यूज 
  • पोस्टल मेल 
  • चैट
उत्तर पोस्टल मेल

 इंटरनेट में कोन सी टोपोलोजी का प्रयोग होता है?
  • स्टार 
  • रिंग 
  • बस 
  • इनमें से कोई नहीं 
उत्तर स्टार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ